Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: राम मंदिर में पहली वर्षगांठ की धूम,18 घंटो तक 2000 मंत्रों के उच्चारण के साथ दी जाएगी अग्नि देव को आहुति

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: राम मंदिर में पहली वर्षगांठ की धूम,18 घंटो तक 2000 मंत्रों के उच्चारण के साथ दी जाएगी अग्नि देव को आहुति

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 07:25 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 7:25 pm IST

अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: अयोध्या में 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसके मुख्य अतिथि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे । जो 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक और अर्चन पूजन करेंगे। इसी के बाद 2:00 बजे मंदिर के बगल ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे । बता दें कि, साल 2024 में 22 जनवरी के दिन अयोध्या धाम में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और यह ऐतिहासिक घटना एक साल पूरे करने वाली है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अयोध्या धाम के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी को मनाई जानी चाहिए, लेकिन इसका जश्न 11 जनवरी 2025 को ही मनाने की तैयारियां जोरों पर है।

Read More: Maa Laxmi : भूल से भी न करें मां लक्ष्मी से जुड़ी ये गलतियां, बरकत की बजाए घर में आती है कंगाली 

बता दें कि, इस बार प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी को मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हिंदू पंचाग के मुताबिक, बीते साल 22 जनवरी 2024 को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और इस साल वो पावन तिथि 11 जनवरी 2025 को पड़ रही है। जिस तरह से हमारे देश में होली, गणेश चतुर्थी, महाशिवरात्रि और दिवाली जैसे उत्सव हिंदू पंचांग के हिसाब से मनाए जाते हैं, ठीक उसी तरह से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भी हिंदू पंचांग की तिथि के मुताबिक मनाया जा रहा है। अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का उत्सव 3 दिनों तक चलेगा।

3 दिनों तक होगा भव्य आयोजन

रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के समारोह को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में 11 से 13 जनवरी तक मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में कई साधु-संत शामिल होंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 11 से 13 जनवरी तक राम मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे, जबकि आम श्रद्धालु पहले की तरह ही दर्शन और पूजन का लाभ उठा सकेंगे।

Read More: Cement prices increased: छत्तीसगढ़ में बढ़े सीमेंट के दाम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कीमतों पर नियंत्रण रखने लिखा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक रामलला का श्रृंगार, महाअभिषेक और महाआरती आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की महाआरती करेंगे। इस दौरान रामलीला मंचन के साथ कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि यज्ञ मंडप, राम जन्मभूमि मंदिर के अंदरूनी हिस्से, यात्री सुविधा केंद्र और अंगद टीले पर भी धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा पहली वर्षगांठ

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary:  अयोध्या धाम में रामलीला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर जिन भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उनमें तीन दिनों तक रोजाना करीब 6 घंटे तक यानी तीन दिनों के उत्सव के दौरान 18 घंटों तक 2000 मंत्रों के उच्चारण के साथ अग्नि देव को आहुति दी जाएगी। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, विष्णु सहस्रनाम का पाठ और भगवान राम के बीज मंत्रों का जप किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हर दिन इस अनुष्ठान को करीब 21 ब्राह्मण मिलकर संपन्न करेंगे। इसके साथ ही उत्सव के दौरान हर शाम रामलला के सामने राग सेवा प्रस्तुत किए जाने का भी प्रबंध किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers