Ayodhya Saryu Aarti Live: देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली का हर किसी को बेसर्बी से इंतजार है। दिवाली को लेकर प्रायः सभी जगहों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है। रामनगरी के आठवें दीपोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव से पहले बड़ी संख्या में महिलाओं सहित 1100 लोग सरयू आरती कर रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh | 1100 people including a large number of women are performing the Saryu Aarti ahead of Deepotsav, at Saryu Ghat, in Ayodhya pic.twitter.com/e5RYTllxBN
— ANI (@ANI) October 28, 2024
बता दें कि दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में दीपोत्सव स्थल पर 28 लाख दीपक लगाने का कार्य भी अवध विश्वविद्यालय के लगभग 30 हजार वालंटियर ने शुरू कर दिया है। आगामी 30 अक्टूबर को राम की पैड़ी के साथ अलग-अलग घाटों पर 28 लाख दीपक जलाकर 25 लाख दीपक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसको लेकर घाट पर लगे कोऑर्डिनेटर और वॉलिंटियर काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा, क्योंकि राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं।
राम लला के विराजमान होने के बाद के बाद का पहला दीपोत्सव बेहद खास और ऐतिहासिक होगा। वालंटियर और कोऑर्डिनेटर का कहना है कि हम लोग चिलचिलाती धूप में दीपक लगाने का कार्य कर रहे हैं। प्रभु राम के नाम को लेकर हम लोग धूप में दीपक लगा रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार का दीपोत्सव बहुत अद्भुत है। पूरी नगरी त्रेता की तरह सजाई जा रही है जिस तरह त्रेता युग में प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्त करें अयोध्या लौटे थे उसी तरह पूरी नगरी को सजाया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform:
मथुरा में आवारा कुत्तों ने तीन साल के बच्चे को…
4 hours ago