Reported By: Apurva Pathak
, Modified Date: March 13, 2024 / 04:03 PM IST, Published Date : March 13, 2024/3:59 pm ISTAyodhya ki Holi: अयोध्या। वर्षों के इंतजार के बाद जब रामलला अपने भव्य और दिव्य गर्भ ग्रह में विराजमान हुए तो अयोध्या नगरी में हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या के राम वल्लभ कुंज में फाल्गुन लगते ही संतों और भक्तों ने रामलला के संग फूलों की होली खेली।
राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास कहते हैं, कि वर्षों के इंतजार के बाद अब जब रामलाल अपने महल में विराजमान हुए हैं तो अयोध्या में हर दिन होली और हर दिन दिवाली है, इसीलिए फागुन लगते ही भक्तों ने रामलाल के साथ होली के लिए और भाग्य दिव्या राम मंदिर निर्माण की खुशियां मनाई।
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इस दिन देशभर में तीसरी दिवाली का जश्न मनाई गया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज शामिल हुए थे। बता दें कि 23 जनवरी से राम मंदिर भक्तों के लिए खोला जा चुका है, तब से लेकर रामलला के दरबार में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
सुलतानपुर में वाहन की चपेट में आने से एक की…
14 hours agoमथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, आठ लोग झुलसे
14 hours agoमीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में…
14 hours ago