Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Gangrape Case Update: अयोध्या। अयोध्या के भदरसा गैंगरेप कांड में पीड़िता को जिला महिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं, दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को उसके बेकरी पर बुलडोजर चलाया गया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि, पुलिस चौकी की बिल्डिंग पर भी बुलडोजर चल सकता है।
बता दें कि आरोपी सपा नेता मोईद खान की बिल्डिंग कब्रिस्तान की जमीन पर बनी है। इसी बिल्डिंग में 2012 से पुलिस चौकी चल रही थी। गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद रातों-रात पुलिस ने चौकी को भदरसा से भरतकुंड शिफ्ट कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी मोईद खान की यह बिल्डिंग कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाई गई है। 2012 से इसी बिल्डिंग में पुलिस चौकी चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, मोईद खान के एक मल्टी काम्प्लेक्स पर भी बुलडोजर चल सकता है। इधर, परिवार वालों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का नेता होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। परिवार का कहना है कि दूसरे आरोपी राजू खान ने सब कुछ किया है। परिवार इस मामले में डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रहा है। दरअसल, गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के भदरसा में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत भी की, लेकिन आरोप है कि शुरुआत में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया फिर बाद में जब हिंदु संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया।
लखनऊ के बैंक में हुई लूट में शामिल दो आरोपी…
2 hours agoलखनऊ के बैंक में हुई लूट में शामिल दो आरोपी…
3 hours ago