अयोध्या: Ayodhya Light Case रामनगरी अयोध्या में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अयोध्या में रामपथ से 3800 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी हो गए है। बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपए की कीमत वाली हजारी लाइट पार हो चुकी है। हैरान की बात ये है कि करीब दो महीने बाद पुलिस को इस बात की जानकारी हुई है।
3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी
Ayodhya Light Case आपको बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वार दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। लाइटों को लगाने वाली कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने मंगलवार को रामजन्मभूमि थाने में FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया- रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं।
बता दें कि 19 अप्रैल तक रामपथ के पेड़ों पर और भक्तिपथ पर सभी लाइटें थी। जिसके बाद 19 मई को निरीक्षण किया गया। जिसमें पता चला कि कुछ लाइटें कम हैं। अब तक 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी है। थाना रामजन्मभूमि के SO देवेंद्र पांडेय ने बताया- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पथों पर लगे CCTV को देखा जा रहा है।
उप्र : मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से…
8 hours ago