Ayodhya Trains Schedule : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। तो वहीं पीएम मोदी 30 दिसंबर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निरीक्षण करेंगे। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देश दुनिया से लाखों लोगों का अयोध्या में जमावड़ा लगेगा। तो वहीं अभी से अयोध्या में होटलों की बुकिंग हो चुकी है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने आने जाने की ट्रेन टिकट तक बुक करना शुरू कर दिया है।
Ayodhya Trains Schedule : कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिहार से भी अधिक संख्या में भक्तों की आने की संभावना है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को भले ही है लेकिन 15 जनवरी यानि की मकर संक्रांति के दिन से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसको देखते हुए रेलवे फिलहाल कोचों की उपलब्धता की दिशा में काम कर रहा है।
जानकारी अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे 15 से 25 जनवरी के बीच 18 जोड़ी ट्रेनें अयोध्या से बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए चलाएगा। जिन प्रमुख स्टेशनों से अयोध्या व इसके आसपास लिए ट्रेनें चलाई जानी हैं, उनमें पटना, दानापुर, गया, भागलपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं। अयोध्या व उसके आसपास के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों को ठहराव देने की भी तैयारी हैं। ट्रेनों के रखरखाव के लिए विभिन्न यार्डों में भी विशेष तैयारी करने के निर्देश हैं।
हालांकि, पूर्वी मध्य रेलवे की ओर से आधिकारिक रूप से अभी ट्रेनों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट संख्या या निर्देश जारी नहीं किया गया है। सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड के स्तर से आदेश का इंतजार किया जा रहा है।
नोटबंदी के आठ साल : अखिलेश यादव ने भाजपा पर…
2 hours ago