बिजनौर। जिले के नगीना थाना क्षेत्र से नशे में धुत भतीजे द्वारा चाची की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले चाची के साथ बलत्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब चाची ने उसका विरोध किया तो युवक ने गुस्से में आकर अपनी चाची का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह हाजरा के पड़ोसी और उसके सगे भतीजे वाजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सत्तारवाला निवासी 62 वर्षीय हाजरा घर में अकेली रहती थी। जिसकी लाश शुक्रवार को उसके घर के आंगन में मिली। जिसकी धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या की गई है।
यह भी पढ़े : नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डिलवरी देने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार
चाची पर भतीजे की डोली नीयत
पुलिसिया पूछताछ में वाजीद ने बताया कि, नशा करने के कारण छह—सात माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। घटना वाली रात अपनी नशे के कारण चाची को लेकर उसकी नीयत खराब हो गई। वह देर रात हाजरा के आंगन में उतरा, लेकिन वह जाग गयी। इसके बाद बदनामी के डर से उसने हाजरा की छुरे से हमला करके हत्या कर दी।
CM Yogi in Mahakumbh 2025 : देश को 2 लाख…
9 hours agoदेनदारी से बचने के लिए व्यक्ति की हत्या, शव को…
10 hours ago