अतीक अहमद जैसे दो कैदियों की हत्या की कोशिश, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

फिर अतीक अहमद जैसे दो कैदियों की हत्या की कोशिश, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पेशी पर आये दो बंदियों की हत्या का प्रयास : दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 11:42 AM IST
,
Published Date: May 17, 2023 8:34 am IST

Attempt to murder of two detainees जौनपुर (उप्र), 17 मई । जौनपुर जिले के दीवानी कचहरी परिसर में पुलिस हिरासत में पेशी पर लाए गए दो हत्यारोपी बंदियों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गयी। इस मामले में एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेशी के लिए ले जाए जा रहे हत्‍यारोपी मिथिलेश गिरि और सूर्यप्रकाश राय पर दो बदमाशों ने कचहरी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें वे घायल हो गये। इस मामले में एक दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

read more: डॉक्टर ने कहा था कि सर्जरी में विलंब होने से हाथ काटना पड़ सकता था: मोहसिन

Attempt to murder of two detainees अधिकारी के अनुसार गोली एक बंदी की पीठ में जबकि दूसरे की बांह में लगी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक कालीचरण कन्नौजिया, मुख्य कांस्टेबल संतोष कुमार गुप्ता, संजय यादव, जय किरन सोनकर, अनिल चौहान और महिला कांस्टेबल अर्चना मौर्य शामिल हैं।

read more:Nag Nagin Video Viral: इस तरह प्रेम करते नजर आए नाग-नागिन, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये सभी पुलिस कर्मी न्यायालय परिसर में आने जाने वालों की तलाशी करने के लिए सक्रिय रूप से तैनात किए गए थे, इसके बावजूद बदमाश हथियार लेकर न्यायालय परिसर में दाखिल हुए और गोलीबारी की।

 
Flowers