Atiq ahmed latest news threat to STF

अब भी नहीं सुधरा अतीक अहमद, STF को दी धमकी, कहा ‘बाहर निकलते ही बेटे का बदला लूंगा’

बता दे की बेटे के एनकाउंटर में मौत के बाद अतीक अहमद टूट चुका हैं। जेल में रो रोकर उसका बुरा हाल हैं। हालांकि आज उसके तेवर बदले हुए नजर आएं।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 07:48 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 7:47 pm IST

Atiq ahmed latest news: हत्या समेत अलग-अलग आपराधिक मामलो में जेल में बंद सजायाफ्ता अतीक अहमद के सुधरने के आसार कम ही नजर आ रहे है। एनकाउंटर में बेटे की मौत और पूरे परिवार के जेल पहुँच जाने के बाद भी अतीक की अकड़ काम होती नजर नहीं आ रही हैं। अतीक अहमद ने अब अपनी सुरक्षा में लगे जवान और बेटे का एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ को धमकी दी हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अतीक ने उनसे बाहर निकलते ही बदला लेने की बात कही है। इतना ही नही बल्कि इस दौरान वह अपनी मूछों पर तांव भी दे रहा था।

यहाँ कुत्ते पर दर्ज हुई FIR, आवारा कुत्ते ने फाड़ दिया था पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो स्टीकर

मिडिया रिपोर्ट में बताया गया हैं की अतीक बार बार जवानों से पूछा रहा हैं की एसटीएफ के किन पुलिसवालों ने एनकाउंटर में उसके बेटे को ढेर किया हैं। हालांकि अतीक ने अब खाना पीना छोड़ दिया हैं और लगातार रो रहा हैं। उसने कथित तौर पर यह भी कहा हैं की एक बार बाहर निकलने दो उसके बाद वह बताएँगे की गाड़ी की गर्मी क्या होती हैं। इसके अलावा माफिया अतीक बार बार पुलिस से गुहार लगा रहा हैं की वह एक बार अपनी पत्नी से मिलना चाहता हैं।

IPL से भी महंगे लीग की होने वाली हैं शुरुआत, ये देश करने वाला हैं क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश

Atiq ahmed latest news: बता दे की बेटे के एनकाउंटर में मौत के बाद अतीक अहमद टूट चुका हैं। जेल में रो-रोकर उसका बुरा हाल हैं। हालांकि आज उसके तेवर बदले हुए नजर आएं। बीती रात उसने खाना भी नहीं खाया था। दूसरी तरह आज उसके बेटे असद की पोर्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। इसके अलावा असद के साथ मारे गए गुलाम की लाश भी पीएम के बाद उसकी पत्नी को सौंपने की तैयारी की जा रही हैं। कल झांसी के पास यूपी पुलिस के एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में असद और गुलाम दोनों ढेर हो गए थे। यह बात जब अतीक को बताई गई तो वह कोर्ट में ही फुट-फूटकर रोने लगा था वही आज उसने कथित तौर पर इसका बदला लेने की बात कही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers