Atiq ahmed last word 

Atiq ahmed last word: अतीक अहमद के मौत के ठीक पहले ये थे आखिरी लफ्ज़, कहा की ‘मेन बात ये हैं की…

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 12:11 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 12:11 am IST

Atiq ahmed last word : अतीक अहमद की उस वक़्त हत्या कर दी गई जब वह अपने भाई अशरफ के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज में दाखिल होने वाला था। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे और अतीक, अशरफ से सवाल-जवाब कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ मीडिया ने उनसे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारें में सवाल किया था। इस पर अतीक अहमद ने कहा की “मेन बात तो ये हैं की गुड्डू मुस्लिम…” और फिर इसके ठीक बाद बायीं तरफ से आये हमलावर ने अतीक के कनपटी पर गोली चला दी। अतीक और अशरफ एक ही हथकड़ी से बंधे थे लिहाजा अतीक जैसे ही नीचे गिरा अशरफ भी उसके साथ नीचे गिर गया लेकिन इसके बाद हमलावर ने अशरफ पर भी फायरिंग खोल दी और इस तरफ दोनों मौके पर ही ढेर हो गये। Atiq ahmed last word

 
Flowers