प्रयागराज: atiq ahmad wife shaista attempt Suicide? अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस अतीक की पत्नी और कुख्यात गुड्डू मुस्लिम की ताबड़तोड़ तलाश कर रही है। दोनों लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आई है कि शाइस्ता ने खुदकुशी की कोशिश की है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Read More: आयुष्मान खुराना ने खुद के पैर में मारी कुल्हाड़ी, कर दी इतनी बड़ी गलती…
atiq ahmad wife shaista attempt Suicide? मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज पुलिस को आज अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे मिले हैं और एक चाकू भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि चाकू में भी खून के निशान पाए गए हैं। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ACP, प्रयागराज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के)चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला।
वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। UP STF को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिल गई है। STF को पता चल गया है कि गुड्डू मुस्लिम कहां छिपा है? शख्स ने राज उगला है कि गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन छत्तीसगढ़ में है। STF जल्द ही गुड्डू मुस्लिम को पकड़ सकती है। जान लें कि गुड्डू मुस्लिम को उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में कथित रूप से बम फेंकते हुए देखा गया था। STF ने गुड्डू मुस्लिम के सिर पर इनाम रखा है। ये भी खुलासा हो चुका है कि गुड्डू मुस्लिम ने ही अतीक अहमद के बेटे असद को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए उकसाया था।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला। pic.twitter.com/MIYaVcEAAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
14 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
16 hours ago