झांसी: Asad Encounter Video उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है। वहीं, अब एनकांउटर का वीडियो भी सामने आ गया है।
Read More: ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की,75 लाख नकद व बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त
Asad Encounter Video मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी था।
बताया गया कि दोनों आरोपी 24 फरवरी से फरार थे। पुलिस को दोनों की लंबे समय से तलाश थी। उमेश पाल मामले में पुलिस ने दोनों से पूछताछ के लिए लंबी सूची तैयार कर रखी है। लेकिन दोनों दिल्ली से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। वहीं, जब दोनों की लोकेशन झांसी में मिली तो पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया।
Read More: ईडी ने धन शोधन मामले में अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की
VIDEO | Gangster Atiq Ahmad’s son Asad killed in an encounter by UP STF in Jhansi. He was wanted in connection with the Umesh Pal murder case. (File Footage) pic.twitter.com/DBo7caU2rL
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2023
मोदी जी के नेतृत्व और योगी जी की तपस्या से…
2 hours ago