मेरठ (उप्र), छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बंद कार में कथित तौर पर दम घुटने से तीन साल की बच्ची की मौत के मामले में सेना के एक लांस नायक को गिरफ्तारी के लिए नोटिस दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय कांकेरखेड़ा पुलिस ने सेना में लांस नायक नरेश को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस दिया, जिसमें कहा गया है कि “कोई भी पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना और वारंट के बगैर किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है ताकि ऐसे व्यक्ति को अपराध के सबूतों को गायब करने या छेड़छाड़ करने से रोका जा सके।”
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना 30 अक्टूबर को हुई, जब सीआईएच मेरठ छावनी में राजेश एन्क्लेव के निवासी नरेश कथित तौर पर सोमवीर पुनिया की तीन वर्षीय बेटी को उसके माता-पिता को बताए बिना उसके घर के बाहर से ले गया था।
कथित तौर पर शराब के नशे में वह व्यक्ति खिड़कियां बंद करके बंद कार में बच्ची अकेला छोड़ कर शराब की दुकान पर चला गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर दम घुटने से लड़की की मौत के बाद उसके पिता सोमवीर पुनिया ने पांच नवंबर को शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंकेरखेड़ा पुलिस ने नरेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी और मृतक बच्ची के पिता सैन्यकर्मी हैं और कांकेरखेड़ा में राजेश एन्क्लेव आर्मी कॉलोनी में आस-पास की मंजिलों में रहते हैं।
यह पूछे जाने पर कि घटना के पांच दिन बाद शिकायत क्यों दर्ज की गई, तो सिंह ने कहा कि परिवारों ने शुरू में पड़ोसी के रिश्ते को देखते हुए मामले को निजी तौर पर सुलझाने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि वांछित आरोपी नरेश हिमाचल प्रदेश से है और फिलहाल राजेश एन्क्लेव, सीआईएच मेरठ छावनी में रहता है, जिसे अब उच्चतम न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुसार नोटिस दिया गया है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेहरू ने आंबेडकर के लिए संविधान सभा की एक सीट…
8 hours ago