School Closed Latest News: 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, इन जिलों में कलेक्टरों ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर होगा तगड़ा एक्शन

12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, इन जिलों में कलेक्टरों ने जारी किया आदेश, Announcement of Closure of All Schools in Entire District till January 14 due to Cold Wave

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 01:19 PM IST

लखनऊः School Closed Latest News जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार और शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। यही वजह है कि कई जिलों में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी बढ़ा दी गई है। इनमें आगरा और लखीमपुर खीरी शामिल है।

Read More : Aashiqui 3 Movie Update : ‘आशिकी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ये एक्ट्रेस हुई फिल्म से बाहर, जानें कब से होगी शूटिंग शुरू… 

School Closed Latest News आगरा जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आगरा में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने शीतकालीन अवकाश संबंधी निर्देश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। स्कूल स्टाफ स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकता है। आदेश के बावजूद अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Sarkari Naukri 2025: इस बैंक में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर होगी भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

इधर, लखीमपुर खीरी के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश में डीआईओएस ने बताया कि ठंड के कारण सभी बोर्डों की नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। हालांकि, यदि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रायोगिक परीक्षाओं या प्री-बोर्ड परीक्षाओं का समय पहले से तय किया गया है, तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को समय से बुलाने की अनुमति दी गई है।

लखनऊ में भी आठवीं तक के स्कूल बंद

शीतलहर के चलते लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि 9वीं और 12वीं के बच्चे 10 से 3 बजे तक पढ़ाई करेंगे। वहीं, आठवीं तक के सभी सरकारी और पब्लिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Read More : Rohtas News: देखकर दंग रह गई पुलिस जब ‘हत्या’ के 17 साल बाद घर पहुंचा शख्स, रिश्तेदार लगाते रहे जेल और अदालत का चक्कर, जानें पूरा मामला 

अन्य जिलों में भी 14 तक स्कूल बंद

इसके बाद फर्रुखाबाद के डीएम डॉ वीके. सिंह की ओर से भी इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया। जिसमें जिले के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया था। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि ठंड के चलते यह निर्णय लिया गया है। वहीं, अंबेडकर नगर में डीएम ने 4 जनवरी को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दें कि इससे पहले बेसिक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी है। प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp