बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक किशोर ने अपने पिता की डांट से कथित तौर पर क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव में कब्रिस्तान के पास इरशाद अंसारी (17) नामक किशोर का शव शनिवार शाम एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच दिन पहले इरशाद के पिता रहीम ने उसे काम न करने पर डांटा था और थप्पड़ भी मारा था, जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया था और तब से वापस नहीं आया था।
Read More : Weather Update : इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना..मौसम विभाग ने किया अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा
सूत्रों ने बताया कि परिवार के सदस्य इरशाद की तलाश कर रहे थे और शनिवार शाम उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
उप्र : वृन्दावन के जंगल में युवती का शव मिला,…
4 hours ago