Amethi Viral Video: अमेठी। सोशल मीडिया पर आजकल एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शक्स खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में नहाता नजर आया।
यह पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां एक व्यक्ति ने घर का नल रीबोर कराने की मांग पूरी न होने पर प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में ही नहाना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं।
#अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के एक व्यक्ति ने घर का नल रीबोर कराने की मांग पूरी न होने पर प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में ही नहाना शुरू कर दिया 😄🤣 pic.twitter.com/N7DiPE2MY5
— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) July 8, 2024
शख्स का आरोप है कि हर महीने ब्लॉक पर भी समाधान दिवस लगता है, लेकिन किसी समस्या का समाधान नहीं मिलता। पिछले एक वर्ष से लगातार पचास से अधिक बार नल रिबोर कराने की मांग कर चुका हूं, जिसके बाद भी बीडीओ और ग्राम सचिव आश्वासन ही देते आ रहे हैं। अब तो ग्राम सचिव शिकायत करने पर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं। नल रिबोर न होने से कई घर के लोगों को पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Ration Card List 2024 : राशन कार्ड को लेकर आया…
6 hours ago