Amethi Viral Video: पूरी नहीं हुई नल रीबोर की मांग तो बाल्‍टी, मग लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचा शख्स, करने लगा ये काम, देखें वीडियो |Amethi Viral Video

Amethi Viral Video: पूरी नहीं हुई नल रीबोर की मांग तो बाल्‍टी, मग लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचा शख्स, करने लगा ये काम, देखें वीडियो

Amethi Viral Video: पूरी नहीं हुई नल रीबोर की मांग तो बाल्‍टी, मग लेकर सरकारी दफ्तर पहुंचा शख्स, करने लगा ये काम, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2024 / 08:18 PM IST
,
Published Date: July 8, 2024 8:18 pm IST

Amethi Viral Video: अमेठी। सोशल मीडिया पर आजकल एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शक्स खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में नहाता नजर आया।

Read More : Sarkari Naukri 2024: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, फटाफट कर लें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी 

यह पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां एक व्यक्ति ने घर का नल रीबोर कराने की मांग पूरी न होने पर प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में ही नहाना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं।

#अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के एक व्यक्ति ने घर का नल रीबोर कराने की मांग पूरी न होने पर प्रतिदिन खंड विकास अधिकारी के ऑफिस में ही नहाना शुरू कर दिया 😄🤣 pic.twitter.com/N7DiPE2MY5

— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) July 8, 2024

Read More : Post Office Scheme: कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 लाख निवेश करने पर मात्र इतने दिन में मिलेगी डबल राशि, जानें डिटेल्ट 

शख्स का आरोप है कि हर महीने ब्लॉक पर भी समाधान दिवस लगता है, लेकिन किसी समस्या का समाधान नहीं मिलता। पिछले एक वर्ष से लगातार पचास से अधिक बार नल रिबोर कराने की मांग कर चुका हूं, जिसके बाद भी बीडीओ और ग्राम सचिव आश्‍वासन ही देते आ रहे हैं। अब तो ग्राम सचिव शिकायत करने पर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं। नल रिबोर न होने से कई घर के लोगों को पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp