Amethi Muharram Viral Video: अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा गया है। जुलूस के दौरान युवकों ने ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है’ के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी दी कि मुसाफिरखाना कोतवाली में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकला था।
Amethi Muharram Viral Video: आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने विवादित नारे लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह समाज में विभाजन, तनाव उत्पन्न करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हरकतें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
हिंदुस्तान में रहना है तो “या हुसैन” कहना होगा !
ये अमेठी की वीडियो है, जहां कट्टरपंथी मुसलमान विवादित नारे लगा रहे हैं। pic.twitter.com/VCLs2TEmVh
— Panchjanya (@epanchjanya) July 15, 2024
आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
16 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
17 hours ago