अमेठी: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी में स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF jawan Suicide Latest News) के कैंप में मंगलवार की शाम एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप में तैनात असम निवासी सुशांत कुमार शील (36) ने शाम को अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (CRPF jawan Suicide Latest News) यजेंद्र पटेल ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: