अमेठी: ढाबे पर खाना पैक कराने आये श्रमिक की पिटाई के आरोप में सिपाही निलंबित |

अमेठी: ढाबे पर खाना पैक कराने आये श्रमिक की पिटाई के आरोप में सिपाही निलंबित

अमेठी: ढाबे पर खाना पैक कराने आये श्रमिक की पिटाई के आरोप में सिपाही निलंबित

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 12:23 AM IST
,
Published Date: October 8, 2024 12:23 am IST

अमेठी (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जिले के जायस थाने में तैनात एक सिपाही को शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर खाना पैक कराने आये एक श्रमिक की पिटाई करने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आज उनके पास मामले की शिकायत आई तो शुरुआती जांच में सिपाही राकेश कुमार सिंह दोषी पाया गया, जिसको निलंबित कर दिया गया है।

सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह को सौंपी गई है।

पुलिस के अनुसार मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। जायस थाना क्षेत्र के चौकी बहादुरपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने ढाबे पर सिपाही राकेश कुमार सिंह ने खाना पैक कराने आये एक श्रमिक की पिटाई कर दी।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)