शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया फरमान, अब स्कूल आते ही रोजाना करना होगा ये काम | Teacher Attendance

शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया फरमान, अब स्कूल आते ही रोजाना करना होगा ये काम

Teacher Attendance News: शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया फरमान, अब स्कूल आते ही रोजाना करना होगा ये काम

Edited By :   Modified Date:  June 28, 2024 / 05:42 PM IST, Published Date : June 28, 2024/5:42 pm IST

लखनऊ: Teacher Attendance स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्ष्कों के लिए एक नया फरमान जारी हुआ है। जारी फरमान के अनुसार, अब प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को रोजना प्रार्थना सभा में सवयं के साथ पूरे प्रार्थना सभा का फोटो लेकर बीईओं को भेजना होगा।

Read More: Kisano Ka Bijli Bill Maaf : अब होगा किसानों का बिजली बिल माफ..! सरकार ने कर दिया ऐलान, खबर सुनते ही खिल उठे किसानों के चेहरे 

Teacher Attendance इस संबंध में डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। नका कहना है कि यह शिक्षकों पर अविश्वास जताने जैसा है। इसके अलावा तस्वीरें शिक्षक और शिक्षिकाओं की निजता से जुड़ी हैं। शिक्षक संगठनों ने ऐलान किया है कि वे कोई भी तस्वीर खंड शिक्षा अधिकारियों को नहीं भेजेंगे।

Read More: CG Congress Review Meeting : समीक्षा बैठक में फूटा कवासी लखमा का गुस्सा, सीनियर नेताओं के सामने निकाली भड़ास, इन्हें बताया हार के लिए जिम्मेदार 

शिक्षकों ने इसे उनकी विश्वसनीयता का गला घोटे जाने की संज्ञा दी है। साथ ही कहा है कि रोज ऐसे आदेश जारी कर विभाग ने स्कूलों को प्रयोगशाला बना दिया है। कई शिक्षकों का तो कहना है कि जितना शिक्षकों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है, अगर इतना ही प्रयास स्कूल शिक्षा महानिदेशालय, निदेशालय के साथ बीएसए व बीईओ के दफ्तरों भी लगाया जाता तो समझते कि विभाग सभी के लिए समान भाव से कार्य कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp