Akhilesh Yadav Targets BJP: लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने लद्दाख को राज्य दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में आमरण अनशन कर रहे जलवायु के क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को समर्थन देने की घोषणा की।
यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वांगचुक का समर्थन करते हुए पोस्ट कर कहा, ‘‘ पानी और नमक के सहारे अनशन करने वालों का महत्व वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्या समझेगी, जिसकी आंख का पानी मर गया है और जो नमक का कर्ज तक चुकाना नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘‘ देश की जनता सोनम वांगचुक जी द्वारा लद्दाख और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए किये जा रहे संघर्ष में हर तरह से उनके साथ है।’’
Akhilesh Yadav Targets BJP : यादव ने कहा, ‘‘ भाजपा के अहंकार ने उसकी देखने, सुनने और समझने की शक्ति छीन ली है। ये भाजपा का पतनकाल है।’’ सोनम वांगचुक लद्दाख को पूर्णकालिक राज्य बनाने और उसकी पारिस्थितिकी को खनन गतिविधियों से बचाने की मांग को लेकर पिछले 20 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं।