आगरा: यूपी के आगरा से एक महिला इंस्पेक्टर को अपने प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलिया मनाते हुए परिजनों ने रंगे हाथो पकड़ लिया (Woman inspector caught with her lover in room)। बताया जा रहा है महिला इंस्पेक्टर का प्रेमी भी थाने में इंस्पेक्टर है। ये दोनों एक कॉलोनी के मकान में एक साथ पकड़े गए हैं।
थाना प्रभारी अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई। फिर क्या था परिजनों ने प्रेमी की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
read more: पूर्वी दिल्ली में नाले में गिरकर मौत: ‘आप’ ने किया प्रदर्शन, उपराज्यपाल के इस्तीफे की मांग की
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही पुलिस विभाग में हैं। प्रेमी इंस्पेक्टर है जबकि प्रेमिका महिला इंस्पेक्टर थाना रकाबगंज की प्रभारी है। परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया है। इस दौरान एक नहीं बल्कि दोनों प्रेमी और महिला इंस्पेक्टर को परिजनों ने जमकर पीटा। (Woman inspector caught with her lover in room)
कहा जा रहा है प्रेमी इंस्पेक्टर शादी शुदा है और उसका उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। इस वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि परिजनों में शामिल महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘निकल तूने मेरे आदमी को कैद कर रखा है’।
आगरा
➡थाना प्रभारी प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई
➡प्रेमी भी है इंस्पेक्टर, परिजनों ने दोनों को पकड़ा
➡प्रेमी और महिला इंस्पेक्टर को जमकर पीटा
➡प्रेमी इंस्पेक्टर का उसकी पत्नी से चल रहा तलाक का केस
➡मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
➡थाना रकाबगंज की प्रभारी… pic.twitter.com/r1PCWNItLJ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 3, 2024