आगरा: Spa Center Girls Beaten Customer स्पा सेंटर का नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक ही बात सामने आती है कि फिर कहीं सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। लेकिन हर बार स्पा सेंटर से ऐसी खबरें नहीं आती है। हां लेकिन इस बार जो खबर स्पा सेंटर से आई वो भी बवाल की ही है। दरअसल स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों ने एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवक को पीटने वाली दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Spa Center Girls Beaten Customer मिली जानकारी के अनुसार मामला ताज नगरी यानि आगरा के विभव नगरथाना चौकी का है, जहां शनिवार को एक युवक सिग्नेचर स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था। यहां पैसे देकर अंदर आने के बाद युवक और मसाज करने वाली युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्पा करने वाली युवती की मानें तो युवक ने ऐसी डिमांड कर दी थी जो पॉसिबल नहीं था।
उन्होंने ये भी बताया कि युवक नशे में धुत था। वहीं, विवाद के बाद स्पा सेंटर की ओर से युवक को पैसे वापस कर दिया गया। इसके बाद भी युवक बड़बड़ा रहा था, जिसके बाद वहां काम करने वाली युवतियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं युवतियों ने युवक को ईंट फेंककर भी मारे फिर बीच सड़क पर पटककर जमकर धुनाई की।
मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कभी तो स्पा सेंटर बंद करा देती है। कुछ दिन छापेमारी चलती है और उसके बाद स्पा सेंटर खुल जाते हैं। वे तो आज तक नहीं समझ पाए कि पुलिस आखिर कार्रवाई कब करने आती है। ज्यादातर स्पा सेंटरों में पहले जैसी गंदगी हो रही है। पुलिस चाहे तो अचानक छापेमारी कर सकती है। पुलिस की मर्जी से चलते हैंबिना पुलिस की मर्जी के कोई स्पा सेंटर नहीं चल सकता।
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में 40 वर्ष से बंद मंदिर को…
13 hours ago