husband-wife IPL match: आगरा। आपने अकसर देखा होगा कि घर में क्रिकेट मैच के दौरान टीवी रिमोट के लिए पति और पत्नी में लड़ाई झगड़े तो होते रहते हैं। लेकिन कभी कभी मामला इतना ज्यादा बिगड़ जाता है कि उन्हें अपनी इस लड़ाई को सुलझाने के लिए थाना जाना पड़ जाता है। वैसे इन दिनों IPL क्रिकेट मैच का सीजन चल रहा है और पति आईपीएल मैच को देखना बेहद पसंद करता है जिसकी वजह से परिवार में झगड़ा हो रहा है और झगड़ा इतना बढ़ गया पति-पत्नी का विवाह परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। जहां काउंसलर में पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है, जहां आईपीएल मैच की दीवानगी एक पति के सिर पर इस कदर सवार हुई कि उसने पत्नी को भी नहीं बक्शा। जब आईपीएल मैच के दौरान पत्नी ने अपना मनपसंद सीरियल देखने की इच्छा जताई तो पति ने बेल्ट से पिटाई कर दी। फिर पत्नी भी पीछे नहीं रही, उसने भी पति पर बेलन से वार कर दिया। जब पुलिस के पास यह मामला पहुंचा तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई, और मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया।
husband-wife IPL match: जानकारी के मुताबिक पत्नी का आरोप है की पति आईपीएल मैच का दीवाना है। जब आईपीएल शुरू होते है तो पति ऑफिस से छुट्टी ले लेता है, जिस समय पर टीवी पर आईपीएल मैच आते हैं, ठीक उसी समय टीवी पर पत्नी का पसंदीदा सीरियल भी आता है। जब पत्नी ने अपना सीरियल देखने की जिद की तो पति ने बेल्ट से हमला कर दिया। फिर पत्नी भी पीछे नहीं रही, उसने बेलन से पति पर वार कर दिया। आईपीएल को लेकर विवाद इतना बड़ गया कि पत्नी अपने मायके आ गई और उसने थाना पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस भी पत्नी की शिकायत सुनकर हैरत में पड़ गई और मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया।
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया
37 mins agoचार तस्करों के पास से एक कुंटल से अधिक का…
2 hours ago