आगरा: बेटी के ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसने की झूठी कॉल सुनकर हृदयाघात से शिक्षिका की मौत |

आगरा: बेटी के ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसने की झूठी कॉल सुनकर हृदयाघात से शिक्षिका की मौत

आगरा: बेटी के ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसने की झूठी कॉल सुनकर हृदयाघात से शिक्षिका की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 12:53 AM IST
,
Published Date: October 4, 2024 12:53 am IST

आगरा, तीन अक्टूबर (भाषा) आगरा में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की उस समय हृदयाघात से मौत हो गई, जब कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने उसे फोन करके बताया कि उसकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है। शिक्षिका के परिवार ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया।

परिवार ने आगे बताया कि 30 सितंबर को जालसाजों ने शिक्षिका को कथित तौर पर धमकाया और मामले का खुलासा न करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, ‘मां मालती वर्मा (58) आगरा के अछनेरा में एक जूनियर हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका थीं। 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि उनकी बेटी एक सेक्स स्कैंडल में फंस गई है और बेटी की पहचान उजागर करने की धमकी देने लगा।”

राजपूत ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक बताया। राजपूत ने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने (मां) मुझसे फोन पर बात की और मुझे कॉल के बारे में बताया। लेकिन जब मैंने फोन नंबर चेक किया तो मां को बताया कि यह साइबर अपराधियों की ओर से की गई धोखाधड़ी वाली कॉल थी।’

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने अपनी बहन से भी बात की और सब कुछ सामान्य पाया। मैंने अपनी मां से भी कहा कि वह चिंता न करें, क्योंकि वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं, लेकिन वह उस कॉल के बाद अपने तनाव को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई।’

उन्होंने कहा, ‘जब वह स्कूल से घर लौटीं तो उन्होंने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हृदयाघात के कारण मृत घोषित कर दिया।’

जगदीशपुरा थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमें इस मामले में परिवार की ओर से शिकायत मिली है। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा सं जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)