आगरा हवाई अड्डे का नया टर्मिनल दो वर्ष में तैयार हो जाएगा: राज्यमंत्री बघेल |

आगरा हवाई अड्डे का नया टर्मिनल दो वर्ष में तैयार हो जाएगा: राज्यमंत्री बघेल

आगरा हवाई अड्डे का नया टर्मिनल दो वर्ष में तैयार हो जाएगा: राज्यमंत्री बघेल

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 10:12 PM IST, Published Date : June 30, 2024/10:12 pm IST

आगरा, 30 जून (भाषा) केंद्रीय मत्स्य पालन एवं पंचायती राज राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने रविवार को कहा कि आगरा के खेरिया स्थित हवाई अड्डे का नया टर्मिनल दो साल में पूरी तरह तैयार हो जाएगा और यहां से उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

आगरा के कमला नगर स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एक कंपनी को ठेका दे दिया है जो साल की तीसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कार्य शुरू कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल में सभी कार्य पूरा करके उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।’’

स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘नया टर्मिनल भवन 34,346 वर्गमीटर में तैयार किया जाएगा जो कि व्यस्त समय में 1400 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। टर्मिनल भवन में चार एयरोब्रिज, चेक-इन के 32 काउंटर होंगे समेत अन्य सुविधाएं होंगी।’’

भाषा सं

खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)