आगरा (उप्र), पांच जुलाई (भाषा) आगरा के बरहन थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक बस अमानाबाद थनरऊ मोड़ पर फिसल कर पलट गई, जिससे उसमें सवार 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
भाषा सं
राजकुमार धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)