Road Accident Viral Video : ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद दो युवकों को दूर तक घसीटा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Road Accident Viral Video : दोनों युवक बाइक समेत ट्रक के सामने फंस गए, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटता

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 12:01 AM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 12:01 AM IST

आगरा : Road Accident Viral Video : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो देख के हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों युवक बाइक समेत ट्रक के सामने फंस गए, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। दोनों युवक अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका। आसपास से अपने वाहन लेकर निकल रहे लोगों ने ट्रक को ओवरटेक किया। इसके बाद ही ट्रक को रोका जा सका। दोनों युवकों को आटो चालकों ने गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहीं, चालक की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : दिल्ली की ‘जंग’.. योजनाओं पर ‘रण’, ‘आरोप पत्र’ पर ‘रार’.. सियासी वार-पलटवार 

युवक चीखते रहे और चालक ने नहीं रोका ट्रक

Road Accident Viral Video :  मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश नगर के रहने वाले जाकिर अपने साथी के साथ बिजलीघर से अपने घर रामबाग की ओर आ रहे थे। जाकिर ने बताया कि रामबाग चौराहे पर उन्होंने अपनी बाइक को यू-टर्न लिया। तभी वहां खड़ा ट्रक चल पड़ा, उनकी बाइक ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई। चालक तेजी से ट्रक को भगाते हुए वाटर वर्क्स की ओर ले आया। ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि घसीट रही बाइक से चिंगारी निकलने लगी। लोग चिल्लाते रहे मगर उसने ट्रक नहीं रोका। इसके बाद रास्ते से निकल रहे वाहन चालकों ने ट्रक को ओवरटेक किया। उसे वाटरवर्क्स चौराहे पर रोक लिया।

यह भी पढ़ें : Bangladeshi Migrants in India: क्या आपके आसपास के स्कूलों में भी पढ़ रहा है कोई बांग्लादेशी स्टूडेंट?.. सरकार ने किया सचेत, पढ़ें ये सर्कुलर

वायरल हो रहा घटना का वीडियो

Road Accident Viral Video :  बाइक सवारों को घसीटने का वीडियो राहगीर ने बना लिया था। 44 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर हर कोई दहल जाएगा। दोनों बाइक सवार ट्रक के आगे वाले हिस्से में अपनी जान की दुहाई लगा रहे थे। पल भर में अगर ट्रक का पहिया उनके ऊपर चढ़ जाता तो उनकी जान जा सकती थी। किसी तरह उसकी जान बच गई और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp