अपर पुलिस महानिदेशक ने की छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार |

अपर पुलिस महानिदेशक ने की छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक ने की छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 03:41 PM IST, Published Date : July 25, 2024/3:41 pm IST

बलिया (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के नरही क्षेत्र में बिहार सीमा पर वाहन चालकों से अवैध वसूली में कथित रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में की गयी छापामार कार्रवाई में दो पुलिकर्मियों और 16 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है और सम्बन्धित थाना प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बृहस्पतिवार को नरही थाना परिसर में संवाददाताओं को बताया कि वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को बलिया जिले के नरही क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने बुधवार रात सादे कपड़ों में नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर छापामार कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी मौके से भाग गए।

कृष्ण ने बताया कि उसके बाद कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास भी पड़ताल की गयी तो वहां भी अवैध वसूली की बात सामने आयी तथा पुलिस ने इस मामले में 16 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया है।

कृष्ण ने बताया कि इस मामले में नरही के थाना प्रभारी (एसएचओ) पन्ना लाल और कोरंटाडीह पुलिस चौकी के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा आरोपी पुलिसकर्मियों और बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि वसूली गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी और अन्य लोग प्रति वाहन 500 रुपये की वसूली करते थे और एक रात में यहां से लगभग एक हजार वाहन गुजरते हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)