पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर महिला अधिवक्ता ने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया |

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर महिला अधिवक्ता ने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर महिला अधिवक्ता ने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 07:13 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 7:13 pm IST

बरेली, छह सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला अधिवक्ता ने ग्राम प्रधान और उसके भाइयों के उत्पीड़न की लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रवेश किया और अपने शरीर पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और खुद को आग लगाने की कोशिश की। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे रोक दिया।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया, ‘महिला अधिवक्ता की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र की निवासी शाहीन बी के रूप में हुई है। उसने आरोप लगाया है कि उसे और उसकी बहनों को उनके गांव के प्रधान ने परेशान किया।’

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

महिला अधिवक्ता की बहन आंचल खान ने कहा कि उनकी बहन ने विभिन्न सरकारी विभागों में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में शिकायत की है।

आंचल ने कहा, ‘इससे नाराज होकर गांव के प्रधान और उसके भाई मुझ पर और मेरी बहनों पर अभद्र टिप्पणियां करते थे।’

उसने आरोप लगाया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में भी घटना की शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

आंचल ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मेरी बहन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया।’ आंचल ने कहा, ‘इस अन्याय के कारण ही मेरी बहन ने यह कदम उठाया होगा।’

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers