लखनऊ, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे से पुलिस हिरासत से फरार एक अभियुक्त को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा रविवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पांच नवंबर को महाराष्ट्र के ठाणे में अवैध रूप से ले जायी जा रही दो पिस्टल की बरामदगी के मामले में गिरफ्तारी के बाद फरार हुए प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा नामक युवक को एसटीएफ ने शनिवार देर रात लखनऊ के इंदिरा नगर के तकरोही सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया।
बयान के अनुसार, विश्वकर्मा पांच-छह नवंबर की मध्यरात्रि को चितलसर मानपाड़ा थाने में शौचालय जाते वक्त फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिये ठाणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ से मदद मांगी थी।
पूछताछ में अभियुक्त विश्वकर्मा ने बताया है कि बहराइच निवासी उसके मित्र साजन कुमार उर्फ दीपक ने उसे दो पिस्टल उपलब्ध करायी थीं जिन्हें महाराष्ट्र में बताये गये स्थान पर किसी के हवाले करने के लिये वह गया था। मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हिरासत से फरार होने के बाद वह लखनऊ आ गया था और जगह बदल-बदलकर रह रहा था।
विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि उसका दोस्त साजन कुमार भी ट्रेन से उसके साथ ही अलग व्यक्ति को अवैध रूप से पिस्टल की आपूर्ति करने के लिये महाराष्ट्र गया था। उसे वी.पी. रोड, बृह्नमुंबई पुलिस ने पांच नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था।
भाषा सलीम नेत्रपाल शफीक
शफीक