एबीवीपी की देशव्यापी मुहिम ‘परिसर चलो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में शुरू |

एबीवीपी की देशव्यापी मुहिम ‘परिसर चलो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में शुरू

एबीवीपी की देशव्यापी मुहिम ‘परिसर चलो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में शुरू

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 05:05 PM IST, Published Date : July 2, 2024/5:05 pm IST

लखनऊ, दो जुलाई (भाषा) विद्यालय परिसरों को जीवंत बनाने और परिसर संस्कृति को बहाल करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उत्तर प्रदेश में देशव्यापी मुहिम ‘परिसर चलो यात्रा’ शुरुआत की।

इसके जरिए विद्यार्थियों को परिसर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

एबीवीपी की प्रदेश इकाई के मीडिया संयोजक अभिनव मिश्रा ने एक बयान में बताया कि एबीवीपी काशी प्रांत की ओर से आयोजित ‘परिसर चलो यात्रा’ के अंतर्गत सोनभद्र स्थित दुद्धी तथा अमेठी से सोमवार को एक रथ को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने बताया कि दुद्धी से रवाना हुआ रथ सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी जिला, गाजीपुर, चंदौली तथा वाराणसी महानगर से होते हुए छह जुलाई को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचेगा।

इसी तरह अमेठी से शुरू हुआ रथ कुशभवनपुर, मछलीशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयाग जिला तथा प्रयाग महानगर से होते हुए छह जुलाई को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचेगी।

परिसर में विद्यार्थियों की घटती उपस्थिति से उपजे चिंतन के परिणामस्वरूप ‘परिसर चलो यात्रा’ पूरे साल चलेगी।

भाषा जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)