उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी ‘आप’ : संजय सिंह |

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी ‘आप’ : संजय सिंह

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी ‘आप’ : संजय सिंह

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : November 4, 2024/6:26 pm IST

लखनऊ, चार नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ से ‘आप’ की प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

‘आप’ प्रभारी ने यहां अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सपा के लिए प्रचार करेगी।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए उपचुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया।

उन्होंने कहा कि इस कदम से निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में आ गया है।

सिंह ने कहा कि उपचुनाव में (विपक्षी दलों के समूह) समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा, “आप, सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भाजपा की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है।”

प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

पहले 13 नवंबर को मतदान होना था लेकिन उसे बढ़ाकर 20 नवंबर को कर दिया गया।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “जब उन्हें (भाजपा) सुविधा होगी, उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी जाएंगी।”

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) जी और योगी (उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) जी जब उद्घाटन और शिलान्यास कर लेते हैं तब चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाती है।”

सिंह ने आयोग की विश्वसनीयता पर चिंता जताई और राज्य में चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया।

‘आप’ सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उनके प्रचार और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लेगी।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि लखनऊ में भारी संख्या में लोगों ने ‘पार्टी’ की सदस्यता ली।

सिंह ने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों में सदस्यता अभियान शुरू किया है और पूरे प्रदेश में 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)