कानपुर: UP Crime News : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि, अब बदमाश कोर्ट में भी तमंचा लेकर पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपूर से सामने आया है। कानपूर के कोर्ट में एक आरोपी पेशी के दौरान तमंचा लेकर पहुंच गया। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपी का तमंचा गिरने के कारण आसपास मौजूद वकीलों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
UP Crime News : बताया जा रहा है की इसका एक साथी भी तमंचा लेकर कोर्ट में पहुंचा था,लेकिन इसके पकड़े जाने के बाद वह वहां से भाग निकला। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की महाराजपुर करनखेड़ा का रहनेवाला अनुराग हत्या के प्रयास का आरोपी है और अभी जमानत पर जेल से बाहर है। वो सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। पेशी के दौरान तारीख लेने के दौरान उसकी कमर का तमंचा नीचे गिर गया। तमंचा देखकर कोर्ट में हड़कंप मच गया। इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है।
#कानपुर: कोर्ट में पेशी पर तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश,तमंचा गिरने से मचा हड़कंप,तमंचा गिरने पर वकीलों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा, मामले की जाँच में जुटी पुलिस,कोतवाली थाना का मामला.@kanpurnagarpol #Kanpur pic.twitter.com/5k46yAq3Cn
— Axis Metro News (@Axismetromedia) December 9, 2024