पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण हुई घटना तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, घायल व्यक्ति और जानवर का इलाज भी कराएगा मालिक |

पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण हुई घटना तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, घायल व्यक्ति और जानवर का इलाज भी कराएगा मालिक

heavy fine paid for accident due to pet: नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, नोएडा प्राधिकरण CEO के अनुसार यदि पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति बनती है तो मालिक को ₹10000/-आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : November 13, 2022/10:29 am IST

heavy fine paid for accident due to pet: नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, नोएडा प्राधिकरण CEO के अनुसार यदि पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति बनती है तो मालिक को ₹10000/-आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही घटना में घायल व्यक्ति और जानवर का इलाज भी मालिक को कराना होगा। नोएडा प्राधिकरण के CEO ने कहा कि ये नियम 01.03.2023 से अधिरोपित किए जाएंगे।

read more: Indore Minor Rape: 9 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर रेप | CCTV के आधार पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार