इटावा के प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव से एक कर्मचारी बेहोश, काफी प्रयास के बाद रिसाव रोका जा सका |

इटावा के प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव से एक कर्मचारी बेहोश, काफी प्रयास के बाद रिसाव रोका जा सका

इटावा के प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव से एक कर्मचारी बेहोश, काफी प्रयास के बाद रिसाव रोका जा सका

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 03:50 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 3:50 pm IST

इटावा (उप्र) 24 मार्च (भाषा) इटावा जिले में बसरेहर मार्ग पर स्थित एक प्रशीतन भंडार (कोल्ड स्टोरेज) में अमोनिया गैस रिसने से अफरा-तफरी मच गयी और एक कर्मचारी बेहोश हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल ने काफी प्रयास के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार एवं अग्निशमन केंद्र प्रभारी सनत कुमार पटेल ने बताया कि दतावली गांव के पास प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव की सूचना मिलते ही दो अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने रिस रही अमोनियां गैस पर जल छिड़काव करके मौके पर स्थिति नियंत्रित की।

उन्होंने बताया कि ‘ब्रीदिंग ऐप्रेटस’ के माध्यम अग्निशमन दल ने रिस रही पाइप लाइन के दोनों ओर वाल्व को बंद कर के रिसाव पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दल ने ‘एग्जास्ट फैन’ की मदद से अंदर से गैस निकाली, पाइप एवं बाल्व को बदल कर पूरी तरह रिसाव को रोकने में कामयाबी हासिल की एवं एक बडे हादसे को रोका।

दोनों अधिकारियों के मुताबिक गैस रिसाव होने पर प्रशीतन भंडार का एक कर्मचारी बेहोश हो गया था जिसे अग्निशमन दल के जवानों ने प्राथमिक उपचार देकर बचाया।

भाषा सं आनन्द संतोष राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)