लखनऊ : Chitrakoot Suicide News : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक चौकाने वाले खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक सिपाही ने पत्नी की आत्महत्या के कुछ देर बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Chitrakoot Suicide News : बता दें कि, यह पूरा मामला रैपुरा थाने के देवकली गांव का है। सिपाही मयंक कुमार पटेल जीआरपी (झांसी) में तैनात था। आपसी विवाद में पत्नी के फांसी लगाने से आहत मयंक ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार मौत को गले लगा लिया। सिपाही मयंक बिजनौर में हुए प्रथम चरण के चुनाव में लगी ड्यूटी से एक दिन पहले ही लौटकर घर आया था। इस घटना से पहले उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जैसे ही पत्नी की मौत की खबर उसे मिली, कुछ ही घंटे बाद उसने गोली मारकर खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते दंपति ने यह कदम उठाया। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने कहा कि आगे की कार्यवाही फील्ड यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। फिलहाल, शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम को भेजा दिया गया है।
Chitrakoot Suicide News : घर में हुए आपसी विवाद के बाद पत्नी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मयंक सिहर उठा और वह बदहवास हो गया। घर वालों को चुनावी ड्यूटी में वापस जाने की बात कहकर घर से निकल गया। घर से कुछ ही दूर आगे ग्राम प्रधान के आवास के सामने पहुंचकर उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुन परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे यह देखा कि मयंक मृत पड़ा था।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
3 hours ago