मथुरा, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फरह थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के मामले की जांच के लिये जिला प्रशासन ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार देर रात समिति का गठन किया है।
अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजलापूर्ति) राजेश यादव को अध्यक्ष, सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औशधि अपमिश्रण विभाग) एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी गौतम को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि यह समिति दो सप्ताह के अंदर मामले की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने के बाद कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी व अन्य व्यंजन खाने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने उल्टी, दस्त और जी मिचलाने की शिकायत की थी।
देर शाम से लोगों की हालत बिगड़ने का जो सिलसिला शुरु हुआ तो वह मंगलवार को रात भर जारी रहा था
इस दौरान तकरीबन 130 लोगों को मथुरा व आगरा के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया था। वहीं, प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की चार टीमें भेजकर सैकड़ों लोगों का उनके ही गांव में उपचार कराया गया था।
भाषा सं सलीम जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)