सुलतानपुर (उप्र), सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक विशेष अदालत में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध एक परिवाद दायर हुआ है। एक अधिवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिवक्ता के अनुसार सांसद-विधायक अदालत के विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है।
याचिकाकर्ता धम्मौर थाना अंतर्गत बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन ने शाह द्वारा 17 दिसंबर 2024 को संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीम राम आंबेडकर के खिलाफ की गयी टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, “जिनकी बदौलत अमित शाह आज गृहमंत्री हैं, उन्हीं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की गयी। आंबेडकर को करोड़ों गरीब मजदूर अपना भगवान मानते हैं, और शाह के बयान से करोड़ों लोगों की भावानाएं आहत हुई हैं। इससे मेरी भी भावना आहत हुई है। इसी को लेकर मैंने अमित शाह के खिलाफ परिवाद दायर किया है।”
अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया कि शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब आंबेडकर को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी और उन्होंने बाबा साहब का अपमान किया। अधिवक्ता ने कहा, ‘‘इसी बात को लेकर परिवादी राम खेलावन ने मेरे जरिये अदालत में परिवाद दायर किया है।’’
उधर परिवादी ने अदालत को बताया कि बीते 24 दिसंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी के लोगों के साथ मिलकर मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए वह पुलिस अधीक्षक से मिले थे, साथ ही उन्हें रजिस्टर डाक से भी कार्रवाई के लिए शिकायत भेजी थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।
परिवादी ने कहा, ‘‘इसके बाद हम न्याय के लिए अदालत आए हैं।’’
भाषा सं आनन्द सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)