9 people lost their lives in no time, a speeding tanker hit an auto

एक झटके में ही चली गई 9 लोगों की जान, तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, पीएम मोदी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में टैंकर की टक्कर से नौ लोगों की मौत: मोदी,योगी ने शोक जताया

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2023 / 11:39 PM IST, Published Date : May 16, 2023/10:06 pm IST

फतेहपुर । फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चिल्ली मोड़ के पास दूध के टैंकर की टक्कर लगने से ऑटो रिक्‍शा सवार नौ लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर के घाटमपुर से 11 लोग एक ऑटो रिक्‍शा पर सवार होकर फतेहपुर जिले के जहानाबाद आ रहे थे। रास्‍ते में जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रहे दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो रिक्‍शा सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में अनिल (40), उनकी पत्नी यशोदा (30), बेटे अशर्फीलाल (पांच) और लव (एक) तथा बेटी पल्लवी (चार) की पहचान हुई है। अन्य चार मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : गलत प्‍लास्‍टर चढ़ाने के कारण काटना पड़ा बच्‍ची का पैर,उपमुख्‍यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज…

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है।’’ पीएमओ से किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’

यह भी पढ़े  : अरे गजब यार.. इन 5 राशि वालों को मिलने वाला है तगड़ा लाभ, धन में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, मिलेंगे तरक्की के नए अवसर