80 women arrived for delivery are HIV positive: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय हड़कंप मच गया जब डिलेवरी कराने पहुंची ज्यादातर महिलाएं HIV पॉजिटिव निकली। बता दें बीते 16 महीने में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में प्रसव के लिए आई 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव आईं है। मेरठ मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है। रिकॉर्ड के अनुसार, 16 महीने में 60 से 80 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है, जिनका ART सेंटर के माध्यम से इलाज किया जा रहा है।
80 women arrived for delivery are HIV positive: अधिकारियों का कहना है कि सभी महिलाओं का इलाज चल रहा है, उन्हें दवाई दी जा रही है। सभी महिलाएं और बच्चे स्वस्थ हैं। इनमें 35 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अब तक शिशुओं को जन्म दिया है। हालांकि मेरठ मेडिकल प्रशासन और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन महिलाओं ने कितने शिशुओं को जन्म दिया है, इसकी पुष्टि नहीं की है। एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी बताते हैं कि अब इन महिलाओं के शिशुओं की भी जांच 18 महीने बाद की जाएगी।
80 women arrived for delivery are HIV positive: मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी यानि एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर के अनुसार, सोलह महीने में अब तक कुल 81 महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई है। इनमें 35 महिलाएं पहले से ही इस रोग से ग्रसित थीं। 2022-23 में कुल 33 नए केस प्रसव के दौरान पाए गए हैं। इस साल जुलाई तक 13 गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की पुष्टि हुई है। हालांकि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
80 women arrived for delivery are HIV positive: मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें एचआईवी पॉजिटिव मिला है। कुछ का पता डिलीवरी के बाद चला तो कुछ को पहले से पता था। गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है, ताकि कोई पॉजिटिव हो तो उसका उसके हिसाब से इलाज किया जा सके। जो हाई रिस्क पेशेंट होते हैं, उनके लिए अलग से वार्ड है। फिलहाल इस मामले में एक टीम गठित की गई है जो डिटेल से जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी होगी कि इनको कैसे एचआईवी पॉजिटिव हुईं।
ये भी पढ़ें- “ग़रीबों के बेटे हाथ में बंदूक और तलवार, नेताओं के बेटे…” पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें- डॉ. सरस्वती सोसाइड केस, GMC पहुंचे परिजनों ने जुडा का किया समर्थन, इस चीज की कर रहे मांग
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
भारत की धरती से ‘करुणा का वैश्वीकरण’ करने की जरूरत:…
10 hours ago