Employees get arrears allowance: होली से पहले प्रदेश सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रोडवेज कर्मियों के बकाए महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। इसका लाभ परिवहन निगम के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों को 3 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा और मार्च में मिलने वाली राशि में इजाफा होगा।
Employees get arrears allowance: खुशी की बात ये है कि सरकार बकाया भत्ते और राशि का भुगतान अधिकारियों और कर्मचारियों को 6 मार्च तक भेज दिया जाएगा। इस संबंध में परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश शुक्रवार को भेज दिया है। इस बकाए भत्ते का लाभ करीब 18 हजार कर्मियों को मिलेगा।
Employees get arrears allowance: गौरतलब है कि जनवरी में यूपी शासन ने उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों के 17 फीसदी बकाया महंगाई भत्ते पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी हो गया था। इस संबंध में आदेश परिवहन निगम प्रशासन को भेजे गए थे जिसमें जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 6000 का उछाल देखने को मिला था।
Employees get arrears allowance: इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने संविदा कर्मियों को भी सौगात दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा चालक-परिचालक को होली पर एडवांस में 5 हजार रुपये दिया जाएगा। यह पैसा फरवरी माह के मार्च में दिए जाने वाले वेतन में से काट लिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश भर के मासिक वेतन का ब्यौरा मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- परीक्षा से पहले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को प्रशासन ने कर दिया कैद, नकल रोकने अपनाया अजीबोगरीब फंडा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
10 hours agoCM Yogi in Mahakumbh 2025 : देश को 2 लाख…
11 hours agoउप्र के हाथरस में कांस्टेबल अपने घर में मृत पाया…
11 hours ago