70 lakhs in account from Pakistan

Ghaziabad News: पाकिस्तान से जुड़े यूपी के वैल्डर के तार, खाते में आए 70 लाख रुपए, मचा हड़कंप

70 lakhs in account from Pakistan पाकिस्तान से यूपी के वैल्डिंग करने वाले के खाते में आए 70 लाख रुपए, आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  November 14, 2023 / 11:15 AM IST, Published Date : November 14, 2023/11:06 am IST

70 lakhs in account from Pakistan: मोदीनगर। उत्तर प्रदेश में आतंकियों को पाकिस्तान से फंडिंग का मामला सामने आया है। केनरा बैंक की फरीदनगर शाखा में एक खाते में एक महीने में करीब 70 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन का मामला सामने आया है। जिसके बाद आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने भोजपुर के कस्बा फरीदनगर में रविवार की रात दबिश देकर वेल्डिंग का काम करने वाले युवक रियाजुद्दीन को हिरासत में लिया है।

70 lakhs in account from Pakistan: एटीएस को जानकारी मिली थी कि उसके खाते में पिछले एक महीने में पाकिस्तान से 70 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। खाता बिहार के पश्चिमी चंपारण के निवासी इजहारुल के मोबाइल नंबर से लिंक था। इजहारुल ही खाते को ऑपरेट कर रहा था। उसके तार उत्तर प्रदेश में हाल में ही पकड़े गए सात आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है।

70 lakhs in account from Pakistan: एटीएस के अफसरों ने रियाजुद्दीन नाम के युवक से कई घंटे पूछताछ की। फरीदनगर स्थित उसके बैंक खाते में 30 दिन में 70 लाख रुपये पाक से आए थे। बैंक खाता रियाजुद्दीन के नाम है, जबकि उसमें मोबाइल नंबर बिहार के चंपारण के इजहारुहल हुसैन का था। सूत्रों के अनुसार, बैंक खाता इस्तेमाल करने के लिए रियाजुद्दीन को दस हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे। एटीएस अब यह पता लगा रही है कि रियाजुद्दीन के और कितने बैंक खाते हैं।

70 lakhs in account from Pakistan: रियाजुद्दीन रविवार को फरीदनगर आया था। गाजियाबाद में डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव ने बताया कि रियाजुद्दीन के खाते में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों कार्रवाई कर रही हैं। रियाजुद्दीन वैल्डर का काम करता है रियाजुद्दीन तीन भाईयों में सबसे छोटा है। उसके पिता अनवर फरीदनगर में वेल्डिंग की दुकान करते हैं। रियाजुद्दीन हापुड़ के पिलखुवा में वैल्डर का काम करता है। वह परिवार सहित पिलखुवा ही रहता है।

ये भी पढ़ें- CM Shivraj distributed voter slips:सुबह-सुबह कांग्रेस नेता के घर पहुंचे सीएम शिवराज, मतदाताओं से की ये खास अपील

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक