हरदोई (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एक महिला के पेट का ऑपरेशन कर सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला जो पिछले कई वर्षों से पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और पेशाब संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी। चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि भरखनी खंड के निजामपुर गांव की रहने वाली शहाना (33) कई वर्षों से इलाज करवा रही थी लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई और वह ठीक से सांस लेने या पेशाब करने में भी असमर्थ हो गई।
उन्होंने बताया कि साथ ही गर्भधारण भी नहीं हो रहा था जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में शहाना के पेट में करीब 20 इंच का ट्यूमर पता लगाया गया जिसके बाद डॉ. मधुलिका शुक्ला की अध्यक्षता वाली मेडिकल टीम ने जोखिम के बावजूद सर्जरी की सिफारिश की। परिवार से सहमति मिलने के बाद टीम ने ऑपरेशन किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘चिकित्सकों की टीम ने महिला के पेट का ऑपरेशन करके सात किलोग्राम का ट्यूमर निकाला और उसके गर्भाशय को सुरक्षित रखा।’’
डॉ. मधुलिका शुक्ला ने बताया, ‘‘ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की हालत अब स्थिर है। गर्भाशय को सुरक्षित रखना अहम था जिसे सुरक्षित रखा गया है। अब मरीज भविष्य में गर्भधारण कर सकती है।’’
भाषा सं. सलीम नोमान खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन न करने पर पांच…
31 mins agoअवसाद के चलते युवक ने की खुदकुशी
45 mins ago