Passenger bus overturned, 4 passengers died
बाराबंकी: Beating Policeman बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक पुलिस चौकी प्रभारी से मारपीट के आरोप में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि माती पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत रविवार को देवा कोतवाली से ड्यूटी करके कार से माती चौकी जा रहे थे।
Beating Policeman सूत्रों ने बताया कि रास्ते में देवा कोतवाली क्षेत्र के सिपहिया गांव में ग्राम प्रधान जलील का 25 वर्षीय बेटा अचानक सड़क पर आ गया। सूत्रों ने बताया कि लड़के को सामने देख चौकी प्रभारी ने अपनी गाड़ी रोक दी। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान कांग्रेस नेता जमील और उसका ग्राम प्रधान भाई जलील अपने आदमियों के साथ मौके पर पहुंच गया और उसने समझा कि शशिकांत ने लड़के को टक्कर मार दी है।
उन्होंने बताया कि जमील और उसके साथियों ने चौकी प्रभारी से मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई और उनकी वर्दी भी फट गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शशिकांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस नेता जमील और उसके ग्राम प्रधान भाई जलील के साथ-साथ उनके साथियों फैसल, आजम, आलम, अनस और सतीश को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।