Reported By: Varnit Gupta
,UP Police Constable Exam 2024: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। ये परीक्षा दो दिन यानि 17 और 18 फरवरी को अलग-अलग पालियों में आयोजित की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है, कि 3 दिनों में एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 58 लोगों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि यूपी पुलिस ने सॉल्वर गिरोह और उनसे जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी की है, जिसमें मऊ, कौशाम्बी, झांसी, गाज़ीपुर, बलिया, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, कानपुर, देवरिया, जौनपुर और बिजनौर से लगभग 58 लोगों शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: