54 Patient Dies in Last 3 Days in Ballia District Hospital

​जिला अस्पताल में तीन दिन के भीतर 50 से अधिक लोगों की मौत, डॉक्टर अभी तक नहीं बता पाए क्यों थमी मरीजों की सांसें

​जिला अस्पताल में तीन दिन के भीतर 50 से अधिक लोगों की मौत, डॉक्टर अभी तक नहीं बता पाए क्यों थमी मरीजों की सांसें! 54 Patient Dies in Ballia District Hospital

Edited By :   Modified Date:  June 18, 2023 / 01:30 PM IST, Published Date : June 18, 2023/1:04 pm IST

बलिया: 54 Patient Dies in Ballia District Hospital बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले तीन दिन में आधिकारिक तौर पर 54 लोगों की जान गई है। हालांकि, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में दावा किया कि बलिया जिले में ‘हीट स्ट्रोक’ (लू लगने) से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज विवरण के अनुसार 40 फीसदी लोगों मौत बुखार से तथा अन्य 60 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है।

Read More: सोनाली राउत का Sexy Video वायरल, टॉपलेस होकर पूल के किनारे करवाया सिजलिंग फोटोशूट 

54 Patient Dies in Ballia District Hospital जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने रविवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जिला अस्पताल में समस्त प्रबंध किए गए हैं ताकि रोगियों को कोई दिक्कत न हो। अस्पताल में 15 बिस्तर (बेड) बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही कूलर, पंखा व एसी का प्रबंध भी किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय रोगियों की संख्या काफी अधिक है। हर दिन 125 से 135 मरीज भर्ती हो रहे हैं। यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में 15 जून को 154 रोगी भर्ती हुए, जिसमें 23 रोगियों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई। वहीं 16 जून को 20 रोगियों ने तथा 17 जून को 11 रोगियों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन दिन में 54 लोगों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है।

Read More: सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, दुल्हन की उम्मीदों पर फिर गया पानी, लव मैरिज करने के बाद सिर पीट-पीटकर रो रही लड़की

आजमगढ़ मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ओ. पी. तिवारी ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया था कि बलिया में मरीजों की मौत के मामलों की जांच लखनऊ से आ रहा स्वास्थ्य विभाग का एक दल करेगा और उसके बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल पाएगा।

Read More: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के.एस. सुदर्शन की जयंती आज, 6 दशक तक काम करने के बाद इसलिए छोड़ा था पद 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक