5 including the groom died in the accident

बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हे की जगह आई मौत की खबर, हादसे में दूल्हे समेत 5 की मौत

इस हादसे में दूल्हे समेत पांच बारातियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 11:30 AM IST
,
Published Date: February 19, 2023 11:30 am IST

5 including the groom died in the accident

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास पाली की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो गन्ने से भरी ट्राली से टकराकर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस हादसे में दूल्हे समेत पांच बारातियों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

read more:  Loksabha Chunav 2024: लगातार तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार! लग गई मुहर; जानें कितनी मिल सकती हैं सीटें?

बुलेरो के अंदर दूल्हे सहित 8 बाराती मौजूद

जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कुड़हा गांव थाना हरपालपुर के देवेश (21) पुत्र ओमवीर की शुक्रवार को शादी थी। जहां कई गाड़ियों में सवार होकर बाराती शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अभयनपुर गांव जा रहे थे। इन गाड़ियों में शामिल एक तेज रफ्तार बुलेरो ने पचदेवरा क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो बरवन रजवहा में जा गिरी। बुलेरो के अंदर दूल्हे सहित 8 बाराती मौजूद थे, जिनमें दूल्हे के भांजे 12 वर्षीय रुद्र व दूल्हा देवेश के बहनोई बिपनेश (45) निवासी जलालपुर पनबारा जनपद कन्नौज की मौके पर मौत हो गई, जबकि बोलेरों में सवार दूल्हा समेत छह लोग घायल हो गए थे।

read more:  सिंगरौली के बनौली गांव के मेले में बदमाशों ने की चाकूबाजी। 4 लोग हुए घायल, इलाज के दौरान 1 युवक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दूल्हा देवेश, पिता ओमबीर और बोलेरो चालक सुमित की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अंकित जगतपाल और राजेश का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस घटना से दूल्हे समेत होने वाली दुल्हन के परिवार में भी कोहराम मच गया है।

read more:  मध्यप्रदेश के बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा। श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस पलटी। हादसे में ड्राइवर समेत…

 
Flowers