सोनभद्र (उप्र) 20 सितंबर (भाषा) सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मार्कुण्डी घाटी में शुक्रवार शाम तेज गति से गुजर रही एक निजी बस के पलट जाने से 44 यात्री घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बिहार के गया जा रही एक तेज गति वाली बस के शुक्रवार शाम पलट जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
एएसपी ने बताया कि गति अधिक होने के कारण मार्कुण्डी घाटी में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
उन्होंने बताया कि बस में सवार 65 यात्रियों में से 44 लोगों को चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पुलिस बल समेत घटना स्थल पर पहुंच गए और दुर्घटना में घायल 25 यात्रियों, जिन्हें इलाज की जरूरत थी, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)