हमीरपुर, 17 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेंदुए के हमले में 40 मेमनों की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को गलोड़ खास ग्राम पंचायत के नारायण दा ताल इलाके में हुई, जहां भेड़ पालक तंबू लगाकर ठहरे हुए थे।
पुलिस के अनुसार, तेंदुए के हमले में मरने वाले मेमने चंबा निवासी प्रीतम चंद के थे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रीतम कुछ मेमनों को तंबू में छोड़कर भेड़-बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर ले गया था।
अधिकारी के मुताबिक, तंबू में लौटने पर चंद ने पाया कि 32 मेमने मृत पड़े थे, जबकि 12 अन्य घायल थे। इनमें से आठ ने बाद में दम तोड़ दिया।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)